-
Advertisement
पीएम ने आज भी ओपीएस पर साधी चुप्पी, एनपीएस कर्मचारी संघ ने लिया बड़ा फैसला
मंडी। पिछले लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Restoration) को लेकर संघर्षरत न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ (New Pension Scheme Employees Federation) हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान लगने वाली आचार संहिता के समय क्रमिक अनशन स्थगित करने जा रहा है। यदि कर्मचारियों को क्रमिक अनशन की जरूरत पड़ती है तो इसे फिर से शुरू किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः विक्रमादित्य सिंह बोले: घोटालों में गुजरे जयराम सरकार के 5 साल, जनता देगी जवाब
यह निर्णय गुरुवार को मंडी में न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने लिया है। उन्होंने कहा हिमाचल के कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल करने वालों के साथ चलेंगे, नहीं तो वोट फॉर ओपीएस दिया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी हिमाचल दौरे पर मौजूद रहे, लेकिन उन्होंने भी पुरानी पेंशन बहाली पर चुप्पी साधे रखी।
गुरुवार को भी पीएम नरेंद्र मोदी ऊना व चंबा मे रैली के दौरान हिमाचल के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक भी शब्द नहीं कहा। प्रदीप ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार जल्द पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो इसका खामियाजा उन्हें आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) कहते थे कि हिमाचल में डबल इंजन की बीजेपी सरकार (BJP Govt) ही पुरानी पेंशन बहाल कर सकती है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाली के लिए कांग्रेस आगे बढ़ी है। लेकिन अभी तक हिमाचल के कर्मचारियों को निराश ही होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में उसी सरकार को सत्ता में लाया जाएगा जो सरकार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करेगी।