-
Advertisement
Panchayat Season 3: इंतजार खत्म हुआ! ‘पंचायत 3’ रिलीज, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
Panchayat 3 X Review: नेशनल डेस्क। आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! ‘पंचायत 3’ (Panchayat 3) रिलीज हो चुकी है। फुलेरा गांव (Phulera Village) वासी एक बार फिर नई कहानी (New Story) के साथ अपने फैंस तक पहुंच चुके हैं। इस सीरीज के दोनों सीजन बेहद पसंद किए गए थे। अब तीसरा सीजन भी एंटरटेनमेंट की फुल डोज देने के लिए तैयार है। जितेंद्र कुमार की ‘पंचायत 3’ आज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। सीरीज के रिलीज होते ही इसको लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया आने लगी हैं। इसकी रिलीज से एक रात पहले ही मीम्स (Memes) की बाढ़ आ गई है।
Chaiye Suru Karte Hein 🙋#Panchayat3 @PrimeVideoIN @TVFPitchers pic.twitter.com/aGwCw10fpQ
— Ashish Nayak (@ashishnayakone) May 28, 2024
पंचायत -3 की स्टारकास्ट
दीपक कुमार मिश्रा के निर्देशन में बनी इस सीरीज की स्टार कास्ट (Star Cast of Series) की बात करें तो इस बार भी रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, सानविका, आसिफ खान, चंदन रॉय, फैसल मलिक और दुर्गेश कुमार नजर आए हैं। सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर खूब एक्साइटमेंट नजर आ रही है।
नया सचिव आ गया है, और विधायकजी का हाथ है सिर पर, और आते ही मिल लिया बनराकस से😬😬#Panchayat pic.twitter.com/p5HqfcIy0d
— अश्विन उपाध्याय (@AshwinUpadhyay_) May 28, 2024
इस सीरीज को कुछ दर्शकों ने रातभर में देखकर निपटा दिया। वे मीम्स शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘पिताजी सुबह-सुबह उठने पर मेरी तारीफ करते हुए और मैं रात भर सोया नहीं हूं और अभी भी जाग रहा हूं’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जिस दिन आप अपनी जिंदगी के बिनोद और बनराकस को पहचान जाओगे, जिंदगी की पंचायत सुलझ जाएगी’।
और मैं जो पूरी रात #पंचायत 3 देख रहा था….#Panchayat #Panchayat3OnPrime#PanchayatOnPrime #Panchayat3 @TheViralFever @ArunabhKumar @StephenPoppins #ChandanKumar @uncle_sherry @vijaykoshy @Farjigulzar #RaghubirYadav @Neenagupta001 @chandanroy77 @malikfeb @Sanvikka #PankajJha pic.twitter.com/bYJR0OG9vc
— BANSI ,بنشی (@ImBansi07) May 28, 2024
क्या है पंचायत-3 की कहानी?
पंचायत-3 की कहानी अभिषेक त्रिपाठी (Abhishek Tripathi) नाम के एक इंजीनियरिंग छात्र के इर्द-गिर्द घूमती है, जिस किरदार को जितेंद्र कुमार ने बखूबी निभाया है। इंजीनियरिंग छात्र को नौकरी के ऑप्शन की कमी के कारण एक पंचायत में सचिव का पद लेना पड़ता है।
People waiting for #Panchayat3, just for entertainment. 😸
Memers waiting for #Panchayat3, for 'New Meme Templates' 😎✅ pic.twitter.com/roovAsngLr
— NITESH (@Nitesh805181) May 26, 2024
सीरीज में दिखाया गया है कि इंजीनियरिंग छात्र अब उत्तर प्रदेश के फुलेरा नामक काल्पनिक गांव की स्थानीय राजनीति में फंस गया है। इस सीरीज में फुलेरा गांव की कहानी दिखाई गई है। इसके अलावा सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी भी कहानी को आगे बढ़ाएगी। ओवरऑल देखा जाए तो ‘पंचायत का सीजन 3’ भी मनोरंजन से भरपूर लग रहा है।
The amount of cuteness their love story holds 🤌🏻❤️ >>>#Panchayat pic.twitter.com/Oiazscbmqe
— विक्रम 𝘬ꪊꪑꪖ𝘳 🐦🪅 (@printf_meme) May 28, 2024