-
Advertisement
हमीरपुर को एक साथ तीन राष्ट्रीय अवार्ड, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में पूरे देशभर में पाया पहला स्थान
हमीरपुर। जिला की पंचायतीराज संस्थाओं (Panchayati Raj institutions) को राष्ट्रीय स्तर पर तीन पुरस्कार मिले है। ये पुरस्कार प्रशासनिक और पंचायती राज संस्थाओं के कार्यों में बेहतर प्रदर्शन करने पर नवाजा गया है। उपायुक्त देवश्वेता बनिक (DC Devshweta Banik) ने कहा कि जिला हमीरपुर को अच्छे प्रदर्शन के लिए पूरे देश में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (Pradhan Mantri Adarsh Gram Yojana) के तहत पहला स्थान हासिल हुआ है और ब्लॉक पंचायत समिति नादौन (Nadaun) को लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल की इस पंचायत को हमारी पंचायत हमारी योजना में मिला देश में पहला स्थान
इसके अलावा विकासखंड हमीरपुर (Hamirpur) की ग्राम पंचायत दड़ूही को भी एक साथ दो राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस (National Panchayati Raj Day) के उपलक्ष्य पर प्रदान किए जाएंगे। उपायुक्त देवश्वेता बनिक ने एक साथ तीन तीन राष्ट्रीय पुरस्कार हमीरपुर जिला को मिलने पर गर्व महसूस करते हुए जिला के तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों (Officers-Employees) को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पंचायत सचिवों की 20 फीसदी सीटों पर होगी सिलाई अध्यापिकाओं की भर्ती
बता दें कि सराहनीय कार्य करने वाली पंचायतीराज संस्थाओं को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर (National level) पर चार पुरस्कार दिए जाते हैं। इस वर्ष दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार एक बार फिर जिला हमीरपुर की पंचायत समिति नादौन (Panchayat Samiti Nadaun) को दिया जाएगा। पंचायत समिति नादौन को यह पुरस्कार वित वर्ष 2020-21 में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिलेगा।
वित्त वर्ष 2019-20 में भी पंचायत समिति नादौन ने ही यह पुरस्कार जीता था। उपायुक्त देवश्वेता बनिक ने इन संस्थाओं के सभी जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह पूरी टीम मेहनत करती रहेगी और नए-नए आयाम छूते रहेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page