-
Advertisement
हिमाचल: इंद्रुनाग से उड़ान भरने के बाद पर्यटक सहित पैराग्लाइडर पायलट पेड़ पर फंसा
धर्मशाला। हिमाचल की प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट इंद्रुनाग में आज एक पैराग्लाइडर पायलट (Paraglider Pilot) पर्यटक सहित पेड़ पर जा फंसा। गुजरात के पर्यटक को लेकर उड़ा यह पैराग्लाइडर पायलट हवा के तेज झोंके से संतुलन खो बैठा और पैराग्लाइडर पेड़ में जाकर फंस गया। इसके चलते दोनों को चोटें आई हैं। पेड़ पर अटके पायलट और पर्यटक (Tourist) को पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया। बता दें कि बुधवार को इंद्रूनाग साइट से पैराग्लाइडर पायलट ने गुजरात के पर्यटक के साथ टेंडम उड़ान भरी। इस दौरान पायलट लैंडिंग साइट की ओर जा रहा था कि तेज हवा के झोंके के चलते पायलट का संतुलन बिगड़ गया। इस कारण पैराशूट दाड़नू के जंगलों में चीड़ के पेड़ पर जाकर फंस गया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पैराग्लाइड की फटी सीट पर ऑपरेटरों से भिड़े पर्यटक, वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि इसी साइट पर करीब एक माह पहले भी एक सहायक पैराग्लाडर को धक्का लगाते उसमें फंसकर हवा में उड़ गया था और थोड़ी देर बाद करीब 400 मीटर ऊंचाई से नीचे गिर कर उसकी मौत हो गई थी। अग्निशमन विभाग धर्मशाला के फायर ऑफिसर स्वरूप कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दाड़नू में पैराशूट क्रैश होकर चीड़ के पेड़ पर अटक गया है। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर पायलट तथा पर्यटक को बचाया। सदर थाना धर्मशाला प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पायलट तथा पर्यटक सुरक्षित हैं। इस संबंध में कोई भी मामला थाना में दर्ज नहीं किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page