-
Advertisement
वन मित्र के लिए फिजिकल टेस्ट फरवरी में, कॉन्स्टेबल भर्ती को तेज करें: सीएम
लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल सरकार फरवरी के पहले हफ्ते से वन मित्र (Van Mitra) की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट (Physical Test) लेगी। इसके साथ ही हिमाचल में पुलिस के 1226 कांस्टेबलों की भर्ती (Police Constable Recruitment) की प्रक्रिया को भी तेज किया जाएगा।
मंगलवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने हर महीने के आखिरी दो दिन में राजस्व लोक अदालतों (Revenue Lok Adalat) का आयोजन करने को भी कहा है। उन्होंने कहा कि इन अदालतों में अब तक इंतकाल के 65000 से अधिक और तकसीम के 4000 से अधिक लंबित मामलों का निपटारा किया जा चुका है।
यह भी पढ़े:हिमाचल में 50% तक शूट फिल्मों को पुरस्कार देगी हिमाचल सरकार: सीएम
विदेशों में नौकरी ढूंढ़े हिमाचल के युवा
CM ने कहा कि बिजली महादेव रोपवे (Bjli Mahadev Ropeway) के लिए केंद्र और राज्य सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। इसमें दोनों सरकारों के बीच लाभ 50-50 अनुपात में साझा किया जाएगा। उन्होंने हिमाचली युवाओं को विदेशों में नौकरी (Find Jobs Outside India) के अवसर ढूंढने की सलाह देते हुए कहा है कि इजराइल और स्कैडेनिवियन देशों में मेडिकल और नर्सिंग स्टाफ की काफी मांग बढ़ी है।