-
Advertisement
हिमाचल के Ex Congress MLA के बिस्तर पर जहरीला सांप, फिर जो हुआ पढ़ें
गगरेट। हिमाचल के पूर्व कांग्रेसी विधायक राकेश कालिया (Himachal Ex Congress MLA Rakesh Kalia) के बिस्तर पर जहरीला सांप पहुंच गया। गनीमत ये रही कि वह अपनी पत्नी रेणु कालिया के साथ बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक राकेश कालिया और उनकी पत्नी सोए हुए थे कि पत्नी रेणु कालिया को अपने ऊपर से कुछ गुजरता हुआ महसूस हुआ। उन्होंने राकेश कालिया को बताया कि उन्हें कुछ महसूस हुआ है।
यह भी पढ़ें: Una: रात को सोए दो सगे भाइयों को सांप ने काटा, एक की मौत
जैसे ही राकेश कालिया ने उठ कर देखा तो बिस्तर पर जहरीला सांप (Poisonous snake) बैठा हुआ था। कालिया ने इसके बाद तुरंत घर में काम करने वाले लोगों को बुलाया और सांप को पकड़ कर बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन जब वह काबू में नहीं आया तो स्थानीय लोगों की मदद से उसे मार दिया गया। याद रहे कि कालिया का मकान खड्ड के किनारे है। इसलिए हो सकता है कि जहरीला सांप कहीं से अंदर घुस आया हो।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group