-
Advertisement
PTA को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू, शिक्षा निदेशालय ने मांगी ये जानकारी
शिमला। नोटिफिकेशन के बाद हिमाचल के सरकारी स्कूलों में कार्यरत पीटीए (PTA) शिक्षकों को नियमित करने की कवायद शुरू हो गई है। निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में आज सर्कुलर जारी कर दिया गया है। प्रदेश के स्कूलों में 29 जून 2006 से 3 जनवरी 2008 के बीच जिन शिक्षकों की नियुक्ति पीटीए आधार पर हुई है, उन्हें ही नियमित किया जाएगा। आरएंडपी (R&P) रूल्स के तहत ही शिक्षकों को नियमित किया जाएगा। शिक्षकों से नियुक्ति पत्र की सत्यापित कॉपी, यदि शिक्षक को सेवाकाल के दौरान टर्मिनेट किया है तो उसके आदेश की कॉपी, टर्मिनेट करने के बाद दोबारा से नियुक्त करने के आदेश की कॉपी, शैक्षणिक योग्यता की सत्यापित छायाप्रति व कैटेगरी सर्टिफिकेट मांगा गया है। साथ ही शिक्षकों को एक परफॉर्मा दिया जाएगा, जिसे भरकर सबमिट करना होगा।
यह भी पढ़ें: PTA टीचर नियमितीकरण मामले में हाईकोर्ट का सरकार से जवाब-तलब
17 अगस्त तक यह सारी सूचना शिक्षा निदेशालय (Directorate Of Education) को भेजनी होंगी। पूरा डाटा आने के बाद ही नियमितीकरण को लेकर अगली प्रक्रिया शुरू की जाएगी। तमाम औपचारिकताएं पूरी होने के बाद रेगुलर करने के आदेश जारी किए जाएंगे। वहीं, पीटीए, पैट और पैरा तीनों ही श्रेणियों के शिक्षक बैकडेट से वरिष्ठता और वित्तीय लाभ की मांग कर रहे हैं। शिक्षक इसको लेकर आने वालों दिनों में ज्ञापन सौंपकर सरकार से मांग करेंगे। शिक्षकों का कहना है कि वरिष्ठता का लाभ ना मिलने से इनकी पदोन्नति प्रभावित होगी।