-
Advertisement
मेडिकल कॉलेज नाहन में नहीं होगी Oxygen की दिक्कत, पीएसए प्लांट शुरू
नाहन। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Energy Minister Sukhram Chaudhary) ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज नाहन जिला सिरमौर (Medical College Nahan Sirmaur) का दौरा किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने जहां पीएसए ऑक्सीजन गैस प्लांट (PSA Oxygen Gas Plant) का निरीक्षण किया, वहीं प्रशासन सहित मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के साथ बैठक कर उचित दिशा-निर्देश भी जारी किए। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री के साथ ऊर्जा मंत्री के साथ नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल, डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एनके महेंद्रू, मेडिकल कॉलेज में ज्वाइंट डायरेक्टर विवेक शर्मा आदि भी मौजूद रहे। सुखराम चौधरी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की किल्लत ना हो, इसके मद्देनजर 350 एलपीएम क्षमता वाला पीएसए ऑक्सीजन प्लांट भी आज से शुरू हो गया है, जिसके बाद मेडिकल कॉलेज को काफी लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें: जयराम ठाकुर बोले- हिमाचल के अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के निर्देशों के बाद जिला में ऑक्सीजन युक्त बेडों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। ऊर्जा मंत्री सुखराम ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के नाहन दौरे के बाद जिला में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त बेडों की बेहद बढ़ोतरी की गई है। पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के सिविल अस्पताल में 30 ऑक्सीजन युक्त बेडों पर कोरोना मरीजों को इलाज चल रहा है। जबकि 20 ऐसे बेड तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा पांवटा साहिब के ही जुनेजा अस्पताल में 40 बेडों के साथ-साथ 2 वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा नाहन मेडिकल कॉलेज में भी वर्तमान में 65 ऑक्सीजन युक्त बेडों की व्यवस्था कर कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है। सुखराम ने बताया कि सराहां में 32 बेड उपलब्ध हैं। बडू साहिब में भी 40 बेडों की तैयारी की जा रही है। राजगढ़, संगड़ाह, शिलाई, ददाहू सिविल अस्पताल में भी ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध करवाए गए हैं। साईं अस्पताल को भी सरकार ने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (Dedicated Covid Health Center) घोषित किया है, जहां पर 17 बैड उपलब्ध है और कमेटी के निर्देशों पर ही यहां मरीजों को भर्ती करवाया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group