-
Advertisement
होशियारपुर: #Punjab बीजेपी चीफ की गाड़ी पर हुआ हमला; बोले- इसके पीछे कांग्रेस
होशियारपुर। पंजाब स्थित होशियारपुर में पंजाब बीजेपी चीफ (Punjab BJP president) अश्विनी शर्मा (Ashwini Sharma) की गाड़ी पर हमला किया गया। होशियारपुर (Hoshiarpur) टोल बूथ को पार करने के दौरान यह हमला किसान सुधार कानून का विरोध कर रहे किसानों ने किया। उनकी कार में भी तोड़फोड़ की गई। बीजेपी अध्यक्ष जालंधर से पठानकोट लौट रहे थे रास्ते में टोल प्लाज़ा पर किसी ने हमला कर दिया। हमले के दौरान उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचाया।
शर्मा का आरोप- हमला करने वाले किसान नहीं थे
पुलिस ने बताया कि इस घटना में शर्मा की कार के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए लेकिन शर्मा सुरक्षित हैं। बक़ौल पुलिस, शर्मा का वाहन जब टांडा के पास स्थित चोलांग टोल प्लाजा पहुंचा तो प्रदर्शनकारी किसानों के एक समूह ने नारेबाजी की और कार के शीशे पर घूसे मारे। वहीं, इस मामले को लेकर अश्विनी शर्मा ने दावा किया कि उनके वाहन को क्षतिग्रस्त करने के लिए बेसबॉल बैट और पत्थर का इस्तेमाल किया गया और उनके सुरक्षाकर्मी उसे सुरक्षित स्थान पर ले गए। शर्मा ने कहा कि हमला करने वाले किसान नहीं थे और आरोप लगाया कि यह एक सुनियोजित हमला था।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की 1 और #UP की 10 राज्यसभा सीट के लिए नवंबर में होंगे चुनाव; जानें तारीख
अब इस हमले को लेकर सिसायत गर्म हो गई है। BJP नेताओं ने कांग्रेस पर हमले की साज़िश का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता श्वेत मलिक ने कहा कि पार्टी प्रधान पर हमला किया गया है। कैप्टन सरकार में क़ानून व्यवस्था ख़त्म हो चुकी है। पंजाब सरकार के ख़िलाफ़ बीजेपी ने नारेबाज़ी भी की। वहीं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हमले की निंदा करते हुए कहा है कि इस हमले में कांग्रेस का कोई हाथ नहीं है। फिलहाल पुलिस अश्वनी शर्मा के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है।