-
Advertisement
#Sindhu_Border पर डटे #किसान : जोश बढ़ाने पहुंचे बब्बू मान, बोले – किसानों का हक कोई नहीं छीन सकता
सोनीपत। कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच कर रहे किसानों को बुराड़ी में धरने की अनुमति मिलने के बावजूद वह सिंधु बॉर्डर (#Sindhu_Border ) पर पिछले 33 घंटे से डटे हुए हैं। कंटीले तार और पत्थर हटाने के बाद भी किसान दिल्ली जाने के लिए तैयार नहीं हैं। नेशनल हाईवे 44 पर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से हरियाणा की ओर छह किमी तक करीब 35 हजार किसानों ने डेरा जमाया हुआ है। किसानों ने यहां पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका और वहां एकजुट होकर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया। किसानों के समर्थन में पंजाबी गायब बब्बू मान और क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज भी सिंधु बॉर्डर पर पहुंचे।
Respect to bro @BabbuMaan for supporting as he always did 🙏🏽 Baki b saria ni benti ah support karo ji 🙏🏽 https://t.co/xVOh4sdeV1
— Jazzy B (@jazzyb) November 29, 2020
पंजाबी गायक बब्बू मान (Punjabi singer Babbu Maan ) ने आंदोलनरत किसानों में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि वे किसान के बेटे हैं, इसलिए वे किसानों का दर्द भलिभांति समझते हैं इसलिए वे यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों का हक कोई नहीं छीन सकता और सरकार को उनकी जायज मांगों को जल्द से जल्द मान लेना चाहिए। किसान देश का अन्नदाता हैं और यदि वे सड़कों पर है तो यह सोचने वाली बात है। सरकार को तुरंत उनसे वार्ता करनी चाहिए। हमारा देश ही किसान और कृषि प्रधान है। इस दौरान उन्होंने किसानों से आंदोलन को शांतिपूर्वक चलाने की अपील की। आंदोलन की आड़ में कोई भी असामाजिक तत्व किसी तरह की गड़बड़ी न कर दें, इसका भी ध्यान किसानों को ही रखना होगा।
यह भी पढ़ें: #Delhi कूच करने वाले किसानों के खिलाफ Case दर्ज, बैरिकेड तोड़ने व #Police से उलझने पर 11 नेता नामजद
सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार शाम तक जहां करीब दो हजार ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य वाहनों में 25 हजार किसान पहुंचे थे, वहीं उसके बाद भी लगातार किसान अपने वाहनों में पहुंच रहे हैं। 33 घंटे बाद भी किसानों को वहां पहुंचना जारी थी और वहां शनिवार शाम तक करीब 35 हजार किसान पहुंच गए थे। अब इस आंदोलन में हरियाणा व यूपी के किसान भी पहुंचने शुरू हो गए हैं।