-
Advertisement
Vikramaditya Singh: सियासतदान ढूंढ रहे हिमाचल के सेवक को दिल्ली में, वह तो जा पहुंचा है राजस्थान- देखें वीडियो
Himachal Ka Sewak: शिमला। हिमाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री (PWD Minister) से हिमाचल के सेवक बन चुके विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) को सियासतदान दिल्ली में ढूंढ रहे हैं तो वह राजस्थान (Rajasthan) पहुंचे हुए हैं। सच यही है कि विक्रमादित्य सिंह अपनी पत्नी वाले पचडे को निपटाने के लिए जयपुर (Jaipur) या फिर उदयपुर में हैं। हालांकि शुक्रवार रात विक्रमादित्य ने अपने फेसबुक अकाउंट से पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर और विधायक हटाकर हिमाचल का सेवक लिख दिया है। राजनीतिक गलियारों में इसे दूसरे एंगल से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
पीएम मोदी को फॉलो करते हुए हिमाचल का सेवक स्लग लगाया
हिमाचल में चल रहे वर्तमान राजनीतिक माहौल में इसे उनके पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तरह प्रधान सेवक को फॉलो करते हुए हिमाचल का सेवक (Himachal Ka Sewak) स्लग बदलने की बात भी की जा रही है। विक्रमादित्य छह बागियों से मिलकर दिल्ली पहुंचे वहां से राजस्थान पहुंच गए हैं। इससे पहले उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस सरकार को संकट में डाल दिया था, लेकिन बाद में इस्तीफा वापस ले लिया। अब फिर से वो बागियों (Rebel) से मिलने जा पहुंचे और उसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के प्रयास में हैं।
यह भी पढ़े:मुझे विक्रमादित्य ने बताया था,बागी नेताओं से मिलने जा रहा हूं
-लेखराज घरटा