-
Advertisement
एशिया कप: आज रिजर्व डे पर भी बारिश का साया, मैच धुला तो क्या होगा ?
कोलंबो। एशिया कप 2023 के सुपर 4 (Asia Cup Super 4 Match) का तीसरा मुकाबला सोमवार को यहां प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच फिर खेला जाना है। रविवार को 24.1 ओवर का खेल ही हो पाया था और उसके बाद का मैच बारिश से धुल गया था। आज रिजर्व डे (Reserve Day) पर भी बारिश के आसार हैं। दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमी कोलंबो में मैच कराए जाने को लेकर मायूस हैं।
बारिश के कारण निर्धारित शेड्यूल (रविवार) पर मैच खत्म नहीं हो सका और अब इसे सोमवार को रिजर्व डे पर खेला जाएगा। प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में बारिश के कारण जब खेल रुका तो उस समय भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बनाए थे और अब आज मैच दोपहर तीन बजे यहीं से शुरू होगा।
रोहित फॉर्म में लौटे
रविवार को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय सलामी जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। रोहित शर्मा ने फॉर्म में लौटते हुए शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और अर्धशतक भी लगाया। रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने अपनी पारी में 6 चौके और चार छक्के लगाए, जबकि गिल ने 10 चौके जड़े।
रात में बारिश जारी रही
इस बीच, सोमवार को वसीम अकरम (Wasim Akram) ने एक वीडियो शेयर कर कोलंबो के मौसम का हाल बताया। उन्होंने बताया कि रात में रुक-रुक कर बारिश होती रही है। उन्होंने वीडियो में कहा, “अपडेट कोलंबो से, रातभर रुक-रुक बारिश होती रही है, लेकिन अब क्लियर है… क्लियर नहीं, लेकिन आप बादल देख सकते हैं और हवा है। अभी तो ठीक लग रहा है, लेकिन देखें मैच शुरू होने तक क्या होता है। देखिए, मैं जानता हूं कि ये सबके लिए निराशाजनक है, लेकिन मौसम को आप कंट्रोल नहीं कर सकते। उम्मीद करता हूं कि मौसम अच्छा हो जाए, उम्मीद करता हूं कि आप अच्छा क्रिकेट एंजॉय करें।”
यह भी पढ़े:PAKVsIND : कोलंबो में भारतीय पारी की जोरदार शुरुआत, केएल राहुल की वापसी
भारत के तीनों मैच धुले
बारिश ने टीम इंडिया को सिर्फ इस मैच में ही परेशान नहीं किया है, बल्कि टूर्नामेंट में भारत के तीनों ही मैचों में ने बारिश ने खलल पैदा की है। ग्रुप स्टेज में मेन इन ब्लू ने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेला था, जो बारिश के चलते रद्द हो गया था। इसके बाद 4 सितंबर को टीम इंडिया ने नेपाल के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेला, जिसमें बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत परिणाम निकला था।
आज भी मैच धुला तो क्या होगा?
सोमवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। भारत 147/2 (24.1 ओवर) से शुरू करेगा। केएल राहुल 17 और विराट कोहली 8 बनाकर खेल रहे हैं। यह दोनों पक्षों के बीच 50-50 ओवर का मैच होगा। यदि रिजर्व डे रद्द हो जाता है, तो भारत और पाकिस्तान एक-एक अंक साझा करेंगे। भारत के लिए फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करना थोड़ा और चुनौतीपूर्ण हो जाएगा। पाकिस्तान और श्रीलंका ने इस दौर के अपने-अपने शुरुआती मैच जीतकर दो अंक ले लिए हैं। भारत लगातार तीन दिन खेलेगा, क्योंकि भारत का अगला मैच मंगलवार, 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ होना है।