-
Advertisement
10 साल में बदल जाएगी हिमाचल की सूरत, बजट में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए होंगे बड़े ऐलान
शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ( CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने आज इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल( IGMC) की नई ओपीडी का उद्घाटन किया। इस ओपीडी( OPD) की लागत 104 करोड़ रुपए है। इससे हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों से इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को सुविधा मिलेगी। इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आने वाले 10 साल में हिमाचल प्रदेश की बदली हुई सूरत नजर आएगी। सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए नए दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रही है। प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों में आपातकालीन चिकित्सा को सृदृढ़ करने के लिए अलग से विभाग स्थापित किए जाएंगे। इसमें प्रत्येक 6 बिस्तर में दाखिल मरीजों की सुविधा के लिए एक नर्स तथा 10 बिस्तर में मरीजों की सुविधा के लिए चिकित्सक की व्यवस्था होगी। गहन देखभाल केंद्र (आईसीयू) में प्रत्येक बिस्तर में मरीजों की सुविधा के लिए एक नर्स की व्यवस्था की जाएगी। यहां विशेषज्ञ चिकित्सा भी तैनात किए जाएंगे।
सीएम सुक्खू बोले- बजट में स्वास्थ्य सुविधाएम
सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार 5G टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी इलाज को और बेहतर बनाने की कोशिश करेगी। हिमाचल प्रदेश अभी परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। आने वाले 10 वर्षों में हिमाचल प्रदेश की बदली हुई सूरत नजर आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार आगामी बजट में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई बड़ी घोषणाएं करने वाली है। इससे हिमाचल प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा बदलाव देखने के लिए मिलेगा। सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था बदलने की जरूरत है। हम पुरानी व्यवस्थाओं पर आगे नहीं बढ़ सकते। सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर कर्ज का बोझ है। हमेशा ही कर्ज के बोझ तले रहकर आगे नहीं बढ़ा जा सकता। ऐसे में सरकार नए संसाधन जुटाने के लिए भी काम कर रही है। सरकार इस पर काम कर रही है।
नए ओपीडी. ब्लॉक में सब कुछ एक छत ने नीचे
आईजीएमसी के नए ओपीडी. ब्लॉक में लगभग 30.90 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित ट्रॉमा ब्लॉक के इस बहुमंजिला भवन में फिजियोथैरेपी वार्ड, स्पेशल वार्ड, आपातकालीन चिकित्सा इकाई, गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) बेड, आईसोलेशन वार्ड सहित सीटी स्कैन, एक्स-रे, सैंपल एकत्रीकरण केंद्र तथा पैथोलॉजी प्रयोगशाला की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। घायलों व गंभीर रोगियों के उपचार संबंधी वरीयता के लिए यहां अलग व्यवस्था की गई है। अन्य आपात सेवाओं के साथ-साथ यहां पर डॉक्टर, नर्स तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कक्ष, रोगियों के बैठने के लिए स्थान तथा अन्य जनोपयोगी सेवाएं भी उपलब्ध होंगी।