-
Advertisement
करुणामूल्क आश्रितों से मिलने पहुंचे राजन सुशांत, प्रदेश सरकार को दी ये चेतावनी
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में पिछले 47 दिन से करुणामूल्क आश्रित (Karunamulk dependents) अनशन पर बैठे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक किसी ने इनकी कोई सुध नही ली है। यह बात मंगलवार को अनशन पर बैठे करुणामूलक आश्रितों से मिलने पहुंचे “हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी” के संयोजक डॉ. राजन सुशांत (Rajan Sushant) ने कही। इस दौरान उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) पर जमकर निशाना साधा ओर सरकार को 25 सिंतबर तक करुणामूल्क आश्रितों की मांगों को पूरा करने का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने चेतावनी (Warning) दी है कि यदि 25 सितंबर तक इनकी मांगे पूरी नही की गई, तो प्रदेश भर में मंत्रियों के घरों का घेराव किया जाएगा। राजन सुशांत ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और उन्हें किसी का दुख दर्द नजर नही आ रहा है।
यह भी पढ़ें: अटकलों के बीच आखिरकार कैमरे के सामने ये बोल गए सीएम जयराम
47 दिनों से करुणामूल्क अनशन पर बैठे हैं, लेकिन ये सरकार पूरी तरह से गूंगी बहरी बन कर बैठी है। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर से पहले इनकी मांगों को पूरा नही किया जाता है तो आम जनता के साथ मिल कर मंत्रियों विधायकों का घेराव किया जाएगा। वहीं राजन सुशांत ने सीएम जयराम पर भी निशाना साधा और कहा कि वे विवेक हीन अनुभव हीन और दिशाहीन हैं। उन्होंने कहा कि वह फतेहपुर (Fatehpur) में 167 दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन सीएम एक बार भी उनसे मिलने तक नही आए और ना ही मांगों को सुनने की जहमत उठाई, लेकिन वह अपना संघर्ष जारी रखेंगे और आने वाले विधानसभा चुनावों में इस भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…