-
Advertisement
क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान में मनाया गया धन्वंतरि दिवस
मंडी। मंडी जिला के क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (Regional Ayurveda Research Center) पंडोह में शुक्रवार को धन्वंतरि दिवस (Dhanvantari Diwas) का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में आयुर्वेद के दाता भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना की गई और सभी को आयुर्वेद और योग से निरोग रहने का संदेश दिया गया।
पंडोह (Pandoh) में यह आयोजन 2016 से हर साल आयुर्वेद दिवस (Ayurveda Day) के रूप में किया जा रहा है। इस वर्ष भी दिनांक 10 अक्टूबर से 10 नवंबर तक आयुर्वेद माह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजेश हांडा, वरिष्ठ अधिशासी, अभियंता बीबीएमबी पंडह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विवेक चोपड़ा वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता बीबीएमबी पंडोह तथा सतपाल ठाकुर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विभिन्न पाठशालाओं के विजेता विद्यार्थियों को अतिथिगण और डा. राजेश खण्ड प्रभारी सहायक निदेशक आयुर्वेद संस्थान के द्वारा पुरस्कृत किया गया।