-
Advertisement
चंबा मेडिकल कॉलेज का हाल- रात में पेट दर्द, सुबह मौत; परिजनों का हंगामा
चंबा। सरकारी अस्पताल जीवनरक्षक माने जाते हैं, लेकिन यहां के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (Jawahar Lal Medical College Chamba) में एक व्यक्ति को पेट दर्द (Stomach Pain) की शिकायत के साथ शनिवार रात भर्ती किया गया, बाकायदा टेस्ट हुए और सुबह 8 बजे मरीज की मौत हो गई। अब अस्पताल प्रबंधन मामले की जांच की बात कह रहा है। मरीज के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही (Carelessness of Doctors) का आरोप लगाते हुए रविवार को जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़ेबड़ी लापरवाही: जहर खाकर महिला की मौत; पोस्टमॉर्टम करना भूला नेरचौक मेडिकल कालेज
35 वर्षीय नरेश कुमार उर्फ बंटी पुत्र राम नारायण को शनिवार रात 12 बजे पेट दर्द के बाद चम्बा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि मौके पर कोई भी विशेषज्ञ डॉक्टर (Specialist Doctor) नहीं था, इसलिए प्रशिक्षु डॉक्टरों ने ही उसे इमरजेंसी में भर्ती कर लिया। कुछ टेस्ट किए गए तथा दवाइयां दीं।
टांडा रैफर करवा दो डॉक्टर साहब
परिजनों ने प्रशिक्षु डॉक्टरों को उसे मेडिकल कॉलेज टांडा (Tanda Medical College) रैफर करने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी। नरेश कुमार की रविवार सुबह दर्दनाक मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए परिजनों ने कहा कि अगर उसे रेफर किया जाता तो जान बचाई जा सकती थी। यहां न तो डॉक्टर हैं और न ही उचित दवाइयां हैं। सिर्फ नाम का कॉलेज खोल रखा है। इमरजेंसी में कोई विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होता है और न ही समय पर जीवन रक्षक दवा मिलती है। परिजनों ने इसके लिए प्रशासन को पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की व्यवस्था सुधारने की मांग की है, ताकि आने वाले समय में लापरवाही से किसी की जान न जाए।