-
Advertisement
कोरोना मामला आने के बाद Resort सील, मालिक व कर्मचारी किए Home Quarantine
नाहन। अहमदाबाद से बिना परमिशन कोरोना पॉजिटिव आए एक व्यक्ति को ठहराने पर पांवटा साहिब में वीआईपी रिसॉर्ट (Resort) यमुना प्वाइंट को सील कर दिया है। रिसॉर्ट के मालिक और पूरे स्टाफ को होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) कर दिया है। सभी के सैंपल लेकर जांच को लैब भेजें गए हैं। बता दें कि डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में एक व्यक्ति, जोकि अहमदाबाद से आया था, के कोरोना पॉजिटीव पाए जाने के बाद, उपमंडल पांवटा साहिब में स्थित वीआईपी रिजॉर्ट वाई-प्वाइंट को सील करने व उसके संचालन को तुरंत रोकने के आदेश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें: कंटेनमेंट जोन में एक महिला सहित लिंक रोड पर घूम रहे थे पांच लोग, FIR
उन्होंने बताया कि अहमदाबाद से पांवटा साहिब आया व्यक्ति एक कंपनी में कार्यरत है तथा यमुना बैरियर पर मेडिकल स्क्रीनिंग करने के बाद डॉक्टर की सलाह पर उसे संस्थागत क्वारंटाइन (Institutional Quarantine) के लिए कहा गया था, लेकिन व्यक्ति ने संस्थागत क्वारंटाइन जाने की बजाय, वीआईपी रिसॉर्ट यमुना प्वाइंट में रूका था। उन्होंने बताया कि इस रिसॉर्ट को प्रशासन द्वारा पेड इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर के रूप में घोषित नहीं किया था, जिसके चलते रिसॉर्ट को सील कर दिया गया है। पॉजिटिव आए व्यक्ति को कोविड (Covid) केयर सेंटर, त्रिलोकपुर में स्थानांतरित कर दिया गया है।