-
Advertisement
Safe DIWALI | fire crackers | Tips |
दिवाली खुशियों और रोशनी का पर्व है, हर कोई इस पर्व को एक खास अंदाज में मनाता है. कोई घर को खूब सजाकर दिवाली का जश्न मनाता है तो कोई पूरे विधि विधान से मां लक्ष्मी की पूजा कर.,, वहीं कुछ लोग दिपावली के पर्व को आतिशबाजी किए बगैर अधूरा मानते हैं.. लेकिन ऐसे में दिवाली पर अगर आप भी आतिशबाजी का शौक रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है.. क्योंकि त्योहार के दिन कई बार एक छोटी सी लापरवाही से सबके चेहरे की हंसी गायब हो जाती है. इसलिए दिवाली मनाते हुए इन 5 टिप्स को हमेशा जहन में रखे ताकि आपकी दिवाली पर ग्रहण ना लगे