-
Advertisement
एआर रहमान के पक्ष में आई सायरा बानो , बताई तलाक लेने की असल वजह
AR Rahman And Saira Banu Divorce: ऑस्कर विनर संगीतकार एआर रहमान ( AR Rehman) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ (Personal Life) को लेकर चर्चा में बने हुए है। शादी के 29 साल बाद रहमान व उनकी वाइफ सायरा बानो (Saira Banu) ने कुछ दिनों पहले अलग होने का फैसला किया है। अलग होने के बाद सोशल मीडिया लोग एआर रहमान और उनकी टीम की मोहिनी डे के साथ लिंकअप की बात करने लगे थे, दरअसल, मोहिनी डे ने भी अपने पति से अलग होने का ऐलानकिया था। इसी बीच सायरा बानो ने एआर रहमान को लेकर रिएक्शन दिया है और बताया है कि उनका तलाक क्यों हुआ है
मैं अपने इलाज के लिए मुंबई में हूं
सायरा बानो ने अपने पीआर के जरिए ए्क वॉइस नोट (Voice Note)रिलीज किया है। इसमें सायरा बानो ने बताया- मेरी तबीयत ठीक नहीं है और मैं अपने इलाज के लिए मुंबई में हूं। इसी वजह से मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया है। मैं यूट्यूबर्स और तमिल मीडिया से अनुरोध करना चाहूंगी कि उनके (एआर रहमान) खिलाफ कुछ भी गलत ना कहें। वो बहुत ही अच्छे और दुनिया के बेस्ट इंसान हैं. ये मेरा हेल्थ इश्यू है कि मुझे चेन्नई छोड़ना पड़ा। मेरे लिए चेन्नई में बिजी शेड्यूल (Busy Schedule) के साथ ये संभव नहीं हो पाता। मुझे उन (एआर रहमान) पर पूरा भरोसा है कि वो मैं उन्हें इतना प्यार करती हूं वो भी मुझे इतना प्यार करते हैं। मैं आपसे रिक्वेस्ट करना चाहूंगी कि आप उन पर गलत आरोप ना लगाए। ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे और मेरी प्रार्थना है कि हमें अकेला छोड़ दिया जाए। हमने अभी कुछ भी ऑफशियल नहीं किया है। उनका नाम खराब करना बंद करें।
नेशनल डेस्क
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group