-
Advertisement
सेल्समैन ने शराब के ठेके में की लाखों की हेराफेरी, पुलिस के पास पहुंचा मामला
fraud in liquor store: शिमला के शराब के ठेके में लाखों की हेराफेरी (fraud of Lakhs) करने का मामला सामने आया है। मामला शिमला के हीरानगर (Hiranagar)का है। आरोप है कि हीरानगर में शराब के ठेके के सेल्समैन (liquor store salesman)ने कागज में गड़बड़ी करके शराब के काम में लाखों रुपयों का गबन किया है। जिसके बाद ठेके के मालिक ने पुलिस ( Police)को इसकी शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बुधवार को राजधानी शिमला ( Shimla)के थाना बालूगंज में शिमला के हीरानगर में शराब के ठेके में कागजों के साथ छेड़छाड़ करके लाखों रुपए के गबन का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस( Police) ने बताया कि शराब के ठेकेदार सरबजीत सिंह मेहता ने पुलिस को शिकायत दी है कि शिमला के हीरानगर में उसके ठेके में काम करने वाले सेल्समैन ने ठेके के कागजों में गड़बड़ी ( Mess in the Papers)करके 6 लाख रुपए का गबन किया है। शिकायत के अनुसार ननखड़ी का रहने वाला राजेश मेहता बीते चार-पांच सालों से उसके ठेके में सेल्समैन का काम करता है। उसने कागजों के साथ छेड़छाड़ करके लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा किया है। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि ठेकेदार की शिकायत पर थाना बालूगंज में भारतीय न्याय सहिंता की धारा 316 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामला की जांच कर रही है।