-
Advertisement
SBI में इन पदों पर निकली भर्ती, 12 जून तक करें आवेदन
सरकारी बैंक में नौकरी करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) (State Bank of India) (SBI) द्वारा स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (एससीओ) (Special Cadre Officer) (SCO) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 12 जून, 2022 तक अपना एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: नौकरी चाहिए तो पहली को होंगे कैंपस साक्षात्कार, 14,925 रुपए मिलेगा मासिक वेतन
बैंक द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, विभिन्न विभागों में असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम), मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के कुल 30 पद भरे जाएंगे। जिसके लिए निर्धारित प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों की नियुक्त नियमित आधार पर की जानी है। इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/web/personal-banking/home पर कैरियर सेक्शन https://sbi.co.in/web/careers में दिए गए लिंक या डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन एप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं।
Knock! Knock!
Here’s an opportunity to become a part of India’s leading bank.
SBI is hiring Managers and Deputy Managers with the relevant experience.
To know more, visit: https://t.co/TquwQ1IGQs#JoinSBIFamily #SBI #StateBankofIndia #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI #AmritMahotsav pic.twitter.com/cNGMobOdvN— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 23, 2022
बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 21 मई, 2022 से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 12 जून, 2022 तक अपना एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन की प्रक्रिया के अंतर्गत पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार संबंधित पद के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित 750 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है।
जानकारी के अनुसार, मैनेजर (आईटी सिक्योरिटी एक्सपर्ट) के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई या बीटेक डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित कार्य का 8 साल का अनुभव होना चाहिए और उम्मीदवार की आयु सीमा 1 अप्रैल, 2022 तक अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए।
वहीं, डिप्टी मैनेजर (नेटवर्क) के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीई या बीटेक डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित कार्य का 5 साल का अनुभव होना चाहिए और उम्मीदवार की आयु सीमा 1 अप्रैल, 2022 तक अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।