-
Advertisement
School | Lecturer | Alcohol |
/
HP-1
/
May 15 202412 months ago
क्या हो जब शिक्षक शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंच जाए…ये मामला है राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाडा का। यहां पर एक प्रवक्ता ने शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा। स्कूल प्रबंधन कमेटी ने प्रवक्ता के खिलाफ एक्शन लेते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री संकल्प सेवा 1100 पर की तथा उक्त प्रवक्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है यह प्रवक्ता पहले भी ये हरकत कर चुका है। हर बार माफी मांगने पर प्रवक्ता को छोड़ दिया जाता है।
Tags