-
Advertisement
Jammu-Kashmir में आतंकी बड़े हमले की फिराक में, गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट
जम्मू। गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर आतंकी जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट (High Alert) पर रखा गया है। इसके अलावा सुरक्षा बल भी लगातार सर्च अभियान (Search Operations ) चला रहे हैं। गौरतलब हो कि कश्मीर में पाक सीमा (LOC) से सटे इलाकों में हाल के दिनों काफी ज्यादा सुरंग (Tunnel) का खुलासा हुआ था। ये सुरंग सीमा पार से दहशतगर्दों (Terrorists) को भारत में दाखिल करवाने के लिए बनाई गई थी।
यह भी पढ़ें: भारतीय क्षेत्र में बढ़ने की कोशिश कर रहे थे चीन के सैनिक, जवानों ने खदेड़ा, 20 घायल
इसलिए पुंछ, रजौरी, सांबा, कठुआ में पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने ऐसे व्यापक ऑपरेशन छेड़ रखे जहां आतंकी के ठिकानों को खोजा जा रहा है। इसके अलावा सेना के जवानों द्वारा भी सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। हाल ही में सेना, पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त अभियान चलाया था जिसमें भी आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश हुआ था। इसमें भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए थे।
बताया जा रहा है कि जब भी पाकिस्तान की ओर से घुसपैठियों को भारत में दाखिल करवाया जाना होता है तो पाकिस्तानी फौज की ओर से सीज फायर के उल्लंघन के मामले एकाएक बढ़ा दिए जाते हैं। पिछले दिनों ही ऐसे ही एक मामले में घुसपैठ कर रहे आतंकियों में से एक को सेना मार गिराया था। इसलिए गणतंत्र दिवस को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।