-
Advertisement
Panchayat Election:परिजनों के सहारे वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं ( Panchayati Raj Institutions) के तीसरे व अंतिम चरण के चुनाव के लिए आज 11 पंचायतों में मतदान ( Voting) हो रहा है। मतदान सुबह से जारी है। दोपहर 12 बजे तक प्रदेश में 30.80 फीसदी मतदान हो चुका है। पंचायत चुनावों के लिए भारी संख्या में बुजुर्ग व युवा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं। शिमला जिला की मंढोल पंचायत की 99 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपने मत का प्रयोग किया।
यह भी पढ़ें: #Panchayat election: मतदान के लिए गजब का उत्साह, शतक पार कर चुके बुजुर्गों ने भी डाला Vote
कुल्लू ब्लॉक की बल्ह पंचायत में बुजुर्ग दंपति 87 छटू राम और 85 वर्षीय फूला देवी ने मतदान किया
हमीरपुर ज़िला में 93 वर्षीय रोशन लाल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने अपने मत का प्रयोग करने का लोगों से आग्रह किया।
ऊना के क्यारियां की106 वर्षीय केसरी देवी भी अपने परिजनों के साथ वोट डालने के लिए पहुंची।
शाम 4 बजे तक मतदान जारी रहेगा। इसके बाद 4 से 5 बजे तक कोरोना संक्रमित होम क्वारंटीन मतदाता वोट डालेंगे। पंचायतों में मतदान के बाद वोटों की गिनती होगी और देर शाम तक नतीजे भी घोषित होंगे। इस दौरान जिला परिषद और पंचायत समिति के वार्ड सदस्यों के लिए भी मतदान होगा। इनके चुनाव नतीजे 22 जनवरी की घोषित होंगे।