-
Advertisement
सुक्खू सरकार ने स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात आउटसोर्स कर्मियों को दिया सेवा विस्तार
शिमला। हिमाचल की कांग्रेस सरकार (Congress Govt) ने डिनोटिफाई के बीच एक बड़ा फैसला लिया है। सुक्खू सरकार ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में आउटसोर्स पर रखे डेढ हजार से भी ज्यादा कर्मचारियों को सेवा विस्तार (Service Extension) दिया है। यह आउटसोर्स कर्मचारी (Outsourced Employees) कोरोना काल में प्रदेश भर के अस्पतालों में तैनात किए गए थे। इसको लेकर मंगलवार को विशेष सचिव (स्वास्थ्य) ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं। आउटसोर्स में रखे यह कर्मचारी अब पहले की ही तरह मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) और जिला अस्पतालों में सेवाएं देंगे। बता दें कि कोरोना (Corona) महामारी के दौरान प्रदेश भर में 1ए895 आउटसोर्स कर्मचारियों की तैनाती की गई थी।
यह भी पढ़ें:सुक्खू सरकार का तोहफा: कल 275 निराश्रितों को मिलेगा त्यौहार भत्ता; खाते में आएंगे एक-एक हजार
इन आउटसोर्स कर्मचारियों की स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कोविड टेस्टिंग और सफाई कर्मी के रूप में सेवाएं ली जा रही थीं। बीते 31 दिसंबर को इनका सेवाकाल समाप्त हो गया था। इन आउटसोर्स कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य निदेशक से भी मिला था। जिस पर स्वास्थ्य निदेशक ने उन्हें पहले की ही तरह अस्पतालों में सेवाएं जारी रखने का आश्वासन दिया था। वहीं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) सरकार के इस फैसले के बाद हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य आउटसोर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमलजीत डोगरा ने प्रदेश सरकार के इस फैसले पर सरकार का आभार जताया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन आउटसोर्स कर्मियों के लिए स्थायी नीति का प्रावधान किया जाए।