-
Advertisement
हद है! नंबर प्लेट में ‘S.E.X’ देखकर लोग कसने लगे फब्तियां, जानें पूरा मामला
नई दिल्ली। लोग बाइक, कार और स्कूटर शौक और जरूरत के हिसाब से खरीदते हैं। लेकिन अगर आपकी यही पसंद आपके लिए शर्मिंदगी का कारण बन जाए तो क्या होगा। कुछ ऐसा ही वायका दिल्ली की एक कॉलेज में पढ़ने वाली युवती के साथ हुआ है। उसके पिता ने जन्मदिन पर बर्थडे गिफ्ट के तौर पर स्कूटी दी थी। पिता ने अपनी जमापूंजी से उसके लिए दिल्ली के स्टोर से स्कूटी बुक कर दी। यहां तक तो सब कुछ ठीक था।
यह भी पढ़ें: विमान के पहियों के पास बैठकर किया ‘मौत का सफर’, बच गई जान, जानें पूरी दास्तान
दिक्कत युवती की गाड़ी के नंबर से शुरू हुई। दरअसल युवती की गाड़ी को आरटीओ की तरफ से जो नंबर मिला उसके बीच के अंको में S.E.X अल्फाबेट्स थे। गाड़ी पर नंबर प्लेट लगाने गए युवती के भाई को ज़रा भी अंदाजा नहीं था कि ये तीन शब्द उनके परिवार की दिक्कतें बढ़ाने वाले हैं। क्योंकि गाड़ी की नंबर प्लेट पर लिखे S.E.X. अल्फाबेट्स कई लोगों को अटपटा लगने लगा। फिर क्या होना था रास्ते में आने-जाने वाले कई लोगों ने युवती के भाई पर फब्तियां कसनी शुरू कर दीं।
जब युवती के भाई ने घर लौटकर सारी कहानी परिवार वालों को बताई तो यह सुनकर युवती डर गई। जिसके बाद युवती ने पिता से गाड़ी का नंबर प्लेट बदलवाने की बात कही। जिस पर दिल्ली के आरटीओ के एक अधिकारी से इस मामले पर बात की तो उन्होंने बताया कि करीब दस हजार गाड़ियों को इस सीरीज के नंबर अलॉट हुए हैं। लोगों के तानों से बचने के लिए युवती का अब घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। वह अब अपनी गाड़ी का नंबर बदलवाना चाहती हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page