-
Advertisement
गजब! 40 लाख में बिके ये जूते आखिर क्या हैं इनकी खासियत
आप ऐसे बहुत सारे लोगों को जानते होंगे, जिनके पास जूतों का अच्छा खासा क्लेक्शन ( Collection) होगा। इनमें कुछ सस्ते तो कुछ महंगे भी होंगे। क्या आप ने सोचा है कि एक जोड़ी जूते (A pair of shoes )की कीमत लाखों में हो सकती है। वो भी एक या दो लाख नहीं पूरे 40 लाख। जी हां, यह सच है ब्रिटेन ( Britain) में इतने ही महंगे जूते नीलाम हुए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इतने महंगे जूतों की क्या खासियत रही होगी,जो इन्हें इतने ऊंचे दामों पर बेचा गया। तो सुनिए ये जूते द्वितीय विश्व युद्द के दौरान ब्रिटेन के पीएम रहे सर विंस्टन चर्चिल ( Sir winston churchill) के हैं। उनके ये मखमली जूते लगभग 40, 000 पाउंड में नीलाम हुए हैं।
यह भी पढ़ें: इस गांव में मिला सोने का पहाड़, भनक लगते ही टूट पड़े लोग, थैलों में भर-भरकर ले गए
खास बात यह है कि इन जूतों पर वार टाइम लीडर्स ( Time leaders) के इनिशियल्स की एंब्रॉयडरी की गई है। एक खास बात और इन जूतों के साथ एक ब्रांडी के गिलास को भी नीलाम किया गया है। ये गिलास भी उन्हीं का है, इन जूतों की लंबाई 29 सेमी है और सोने के धागों से वार टाइम लीडर्स के नाम के पहले अक्षर उकेरे गए हैं। नीलामी से पहले इनकी कीमत 10 हजार पाउंड और 15 हजार पाउंड के बीच लगाए जाने की उम्मीद थी। लेकिन अंत में खरीददार ने इन्हें 39.040 पाउड यानी 39,52, 447 रुपए में खरीदा। इसके अलावा ब्रांडी का गिलास भी 18.300 पाउंड में बिका जबकि इसकी कीमत 7 हजार से दस हजार के बीच मानी जा रही थी।