-
Advertisement
Radha Soami Hospital Bhota : सरकार के खिलाफ नारेबाजी चक्का जाम, जमकर हुआ हंगामा
Radha Soami Hospital Bhota : भोटा। डेरा राधा स्वामी चैरिटेबल हॉस्पिटल भोटा (Radha Soami Hospital Bhota)को बंद करने की सुगबुगाहट के बीच जिलेभर के लोगों ने हॉस्पिटल के बाहर जोरदार प्रदर्शन( Protest) कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ये सभी चाहते हैं कि ये हॉस्पिटल बंद नहीं होना चाहिए। इसके चलते ही उन्होंने चक्का जाम ( Chakka Jam)कर दिया। बाद में किसी तरह प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही को सुचारू करवाया।
हॉस्पिटल बंद नहीं होना चाहिए
वहीं स्थानीय निवासी कुलबीर सिंह ने बताया कि भोटा स्थित चैरिटेबल हॉस्पिटल किसी भी परिस्थितियों में बंद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार यहीं पर अपना फ्री में इलाज (free Treatment)करवाते हैं। अगर यह हॉस्पिटल बंद होता है तो जो गरीब परिवारों को सुविधा मिल रही हैं वह सुविधा नहीं मिलेगी। लोगों ने सरकार ( Sukhu Sarkar)से मांग की है कि सरकार अगर कानून में भी कोई संशोधन करना पड़े तो जरूर किया जाए मगर इस अस्पताल को ना बंद किया जाए। वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी ने भी प्रदेश सरकार से मांग की है कि चैरिटेबल हॉस्पिटल भोटा को बंद ना किया जाए क्योंकि इस अस्पताल में गरीब तबके के इन लोगों का इलाज होता है।
-अशोक राणा