-
Advertisement
10 किलो अफीम डोडा के साथ धरा तस्कर, ढाबे में करता था काला कारोबार
मंडी। औट थाना पुलिस की टीम ने एक युवक को 10 किलो अफीम डोडे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय इस युवक का नाम योग राज पुत्र टैहल दास निवासी गांव डमसेहड़ डाकघर सोमनाचनी तहसील बालीचौकी जिला मंडी का रहने वाला बताया जा रहा है। उक्त युवक नगवाईं में योगी ढाबा के नाम से ढाबा चलाता था। इस युवक के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस के तीन, शराब का एक और गैम्बलिंग का एक मामला दर्ज है। पुलिस की इसपर काफी दिनों से नजर थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: करसोग में डेढ़ क्विंटल नशा पकड़ा, शिलाई में दो किलो चरस सहित एक धरा
सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त युवक अफीम डोडे की दस किलो की खेप लेकर आ रहा है। औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत के निर्देश पर एएसआई आलम गीर ने अपनी टीम के साथ उक्त युवक की धरपकड़ शुरू की। जब यह युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा तो इससे 10 किलो अफीम डोडे की खेप बरामद की गई। पुलिस ने इसे तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से इसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…