-
Advertisement
राणा का वारः कितने शर्म की बात, प्रदेश के सीएम को वार्डों में जाकर मांगने पड़ रहे वोट
दयाराम कश्यप/ सोलन। बीजेपी (BJP) का कार्य झूठ की राजनीति करना है। 2017 में बीजेपी ने दृष्टि पत्र जारी किया था, जिसमें किए गए वादे वह आज दिन तक पूरे नहीं कर पाई। यह बात मंगलवार को सोलन में कांग्रेस (Congress) द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में सोलन नगर निगम चुनाव प्रभारी राजेन्द्र राणा (Solan Municipal Corporation election in-charge Rajendra Rana) ने कही है। उन्होंने बीजेपी को दो दिन का समय देकर खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस से चर्चा करे और उसमें बताए कि उन्होंने कितना विकास किया है। जिसके लिए स्थान व टाइम भी बीजेपी ही तय करे।
यह भी पढ़ें: राठौर पहुंचे धर्मशाला-14 नंबर वार्ड में किया प्रचार, सुधीर-डॉ. राजेश रहे साथ
राजेंद्र राणा ने कहा कि बीजेपी की सरकार होते हुए एक सीएम को वार्डों में जाकर जनता से वोट मांगने पड़ रहे हैं। इससे बड़ी शर्म की बात क्या हो सकती है कि जब एक सीएम (CM) वार्डों में जाकर जनता के सामने हाथ जोड़ वोट मांगता है। उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी सरकार ने कार्य किया होता तो सीएम को नगर निगम वार्डों में जाने की नौबत ही नहीं आती। राजेंद्र राणा ने कहा कि बीजेपी की सरकार (BJP Govt) पूरी तरह से विकास करने में असमर्थ रही है। केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार होते हुए भी वह अपने संकल्प पत्र में किए वादों को पूरा नहीं कर पाई। वहीं उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बांग्लादेश में दिये बयान को हंसी का पात्र बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का बांग्लादेश के आंदोलन को लेकर जेल जाने की बात करने वाला बयान पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुका है। उन्होंने कहा कि जब सरकार का मुखिया ही झूठ बोलेगा तो सरकार के अन्य नेता तो झूठ बोलने में गुरेज नहीं करेंगे।