-
Advertisement
Solang Valley | Tourists | Heavy Snowfall |
/
HP-1
/
Mar 02 202410 months ago
मनाली। सोलंग वैली में भारी बर्फबारी के बीच पर्यटकों की भीड़ उमड़ी हुई है। सोलंग वैली घूमने आए पर्यटकों के लिए तो ये नजारा किसी जन्नत से कम नहीं। बर्फबारी का दौर तो शुक्रवार शाम को ही शुरू हो गया था,जोकि इस वक्त तक जारी है। लेकिन इस बीच सोलंग से लेकर कुलंग तक भारी बर्फबारी के चलते सब बंद हो गया है,जिसके चलते खासी संख्या में टूरिस्ट फंस गए हैं।
Tags