-
Advertisement
सोलन की ई-नाम मंडी देशभर में रही अव्वल, दस लाख की प्रोत्साहन राशि मिलेगी
शिमला। सोलन (Solan) स्थित ई-नाम मंडी बेहतरीन कार्य करने के लिए देश भर की मंडियों में अव्वल रही है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री पुरस्कार-2019 (Prime Minister’s Awards-2019) के लिए सोलन मंडी का बेहतरीन व्यवस्था के लिए चयन किया है। यह पुरस्कार सिविल सर्विस दिवस (Civil Service Day) पर 21 अप्रैल को दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रदान किया जाना है। पुरस्कार स्वरूप मंडी को दस लाख रुपए की प्रोत्साहन रशि और प्रशस्ती पत्र मिलेगा। सोलन मंडी (Solan Mandi) ने वर्ष 2019-20 में 91,928 क्विंटल उत्पाद की बिक्री की और कुल 44,89,47,500 रुपए का कारोबार किया।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम ठाकुर कल से चंबा के दो दिन के दौरे पर, करोड़ों की मिलेंगी सौगातें
इस कारोबार से क्षेत्र के कुल 1512 किसानों को सीधा लाभ मिला। मंडी के आधुनिकीकरण पर 187.99 लाख रुपए खर्च करके ई नाम भवन बनाया गया। इसके अलावा जाईका परियोजना मंडी समिति (Jika Project Market Committee) के संसाधनों से 971.90 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं। राज्य कृषि विपणन बोर्ड (State Agricultural Marketing Board) के अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी ने बताया कि सोलन की ई-नाम मंडी को देश की मंडियों में प्रथम पुरस्कार मिलने से पूरा हिमाचल गौरवान्वित है। इस मंडी से किसानों और बागवानों (Farmers And Gardeners) को काफी लाभ मिला है। सोलन की ई-नाम मंडी में सीजन में सबसे ज्यादा सेब और टमाटर बेचने के लिए किसान और बागवान पहुंचते हैं। शिमला मिर्च (Capsicum), फ्रांसबीन, गोभी, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन, ब्रोकली आदि फसलें भी यहां बेची जाती हैं।
वर्ष 2016 से आरंभ की है ई-नाम मंडी योजना
केंद्र ने वर्ष 2016 में ई-नाम मंडी योजना आरंभ की है। इस दौरान सोलन में मंडी आरंभ की गई थी। पहले चरण में हिमाचल में 19 ई-नाम मंडी खुली हैं। इसके पोर्टल में आज तक 5,25,824,44 क्विंटल फसलें बेची गई हैं। इस पोर्टल से किसानों की 22783.2148 लाख क्विंटल फसलों का व्यापार हुआ है। कुल 1,24,258 किसानों और 1976 व्यापारियों का पंजीकरण किया है।