-
Advertisement
पढ़ाई और नौकरी के लिए विदेश जाने वाले टीकाकरण के लिए आज पहुंचें धर्मशाला
धर्मशाला। पढ़ाई और नौकरी के लिए विदेश यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए ये खबर है। इन लोगों के लिए जोनल अस्पताल, धर्मशाला (Dharamshala) में आज विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा जिसमें कोरोना टीके (Covid Vaccine) की दूसरी डोज दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुरदर्शन ने बताया कि टीकाकरण की विशेष व्यवस्था पहली खुराक के 28 दिनों के बाद उन लोगों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने विदेश यात्रा की योजना बनाई है जो उस तारीख से 84 दिन के वर्तमान अनिवार्य न्यूनतम अंतराल के पूरा होने से पहले आते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के सात HAS को तोहफा, बने IAS- अधिसूचना हुई जारी
कोरोना टीके की दूसरी डोज (Second Dose) के लिए लाभार्थियों को अपने साथ पासपोर्ट की कॉपी, नियुक्ति प्राधिकरण अथवा विश्वविद्यालय पत्र साथ लाना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त जिन लाभार्थियों ने 31 अगस्त, 2021 से पहले विदेश जाना है और टीके की पहली डोज को 28 दिन हो गए हैं, उनको ही दूसरी डोज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं और प्रशासनिक तौर पर कोरोना से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी लोगों को टीकाकरण की सुविधा मिले इसके लिए भी कारगर कदम उठाए गए हैं तथा जिला स्तर पर भी टीकाकरण अभियान की सुचारू मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है।