-
Advertisement
स्टेट अवार्डी शिक्षकों को 2 साल का सेवा विस्तार, प्रस्ताव को मंजूरी मिलना बाकी
Service Extension of State Awardee Teachers : हिमाचल के स्टेट अवार्डी शिक्षकों को दो साल का सेवा विस्तार मिल सकता है । स्टेट अवार्डी शिक्षकों के लिए प्रदेश सरकार बड़ी राहत लेकर आने वाली है। विभाग ने इसके लिए तैयारी भी कर ली है। शिक्षा मंत्री ने भी इस पर अपनी सहमति दे दी है जिसके बाद प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है हालांकि, इसके लिए अंतिम मंजूरी सीएम की तरफ से मिलनी बाकी है।
नियम पूरा करने वाले ही पात्र
गौरतलब है कि इससे पहले, पूर्व राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को एक वर्ष का और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को 2 वर्ष का सेवा विस्तार दिया जाता था, लेकिन अब सरकार ने इसमें बदलाव करते हुए इसे पुनः रोजगार में बदल दिया है। इसके बाद वर्ग अनुसार शिक्षकों का वेतनमान तय किया गया, जिसका शिक्षकों ने विरोध किया। ऐसे में अब सरकार ने दोबारा इस योजना को लागू करने का मन बनाया है। इसके तहत राज्य और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को 2 वर्ष का सेवा विस्तार देने की तैयारी की जा रही है। राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए भी नई नीति बनाई जा रही है, जिसमें कई नए प्रावधान किए गए हैं। इस बार इसमें सख्त नियम बनाए गए हैं। नियम पूरा करने वाले शिक्षक ही इसमें पात्र होंगे।