-
Advertisement
हिमाचल: इस दिन शुरू होगी राज्य स्तरीय बैडमिंटन अंडर-19 प्रतियोगिता, 70 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
पंकज नरयाल, धर्मशाला। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ (District Kangra Badminton Association) की बैठक धर्मशाला में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता कांगड़ा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुनील मनोचा ने की। सुनील मनोचा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय बैडमिंटन अंडर-19 (State Level Badminton Under-19) पुरुष एवं महिला वर्ग की प्रतियोगिता धर्मशाला (Dharamshala) इंडोर स्टेडियम में 28 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी जिसमें प्रदेशभर से खिलाड़ी भाग लेंगे। 2019 के बाद 2021 में जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की मेज़बानी करेगा। जिसमें की राज्य स्तरीय बैडमिंटन संघ पूरी तरह से अपना सहयोग करेगा।
यह भी पढ़ें: ब्राजील के पूर्व स्ट्राइकर रोनाल्डो ने अपने करियर की शुरुआत करने वाले क्लब में खरीदी हिस्सेदारी
इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लगभग 70 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें हर एक जिले से जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता रहे एकल वर्ग में तथा विजेता रहे युगल एवं मिक्स डबल्स मुकाबलों में इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सुनील मनोचा ने बताया कि इस बैठक में हमने अपनी कार्यकारिणी में नए सदस्य भी जुड़े हैं जो कि इस संघ को और मजबूत बनाने में अपना सहयोग करेंगे और आने वाले समय जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ हिमाचल प्रदेश की कई प्रतियोगिताएं धर्मशाला में आयोजित करवाएगा। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ के प्रेस सचिव विलास हंस ने जानकारी दी कि सभी जिलों की टीमों के साथ कोच मैनेजर भी आएंगे जो कि 27 दिसंबर को धर्मशाला में पहुंच जाएंगे। हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन संघ के महासचिव राजेंद्र शर्मा जी भी विशेष रूप से 27 दिसंबर को धर्मशाला में पहुंच जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group