-
Advertisement
शिमला : सुपरिंटेंडेंट ने स्कूल कार्यालय में फंदे से लटककर की खुदकुशी
शिमला। राजधानी शिमला (Shimla) में ढली थाना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा में सुपरिंटेंडेंट (Superintendent) के पद पर कार्यरत व्यक्ति ने स्कूल के कार्यालय में फंदा लगाकर ख़ुदकुशी (Suicide) कर ली। अभी तक ख़ुदकुशी (suicide) करने का कारण सामने नहीं आया है। मृतक युदी राम शर्मा 48 पुत्र मुल्क राम शर्मा, गांव चेबडी, तहसील सुन्नी, जिला शिमला का रहने वाला है। उसने सुबह करीब 8 बजे अपने स्कूल कार्यालय (school office) में पंखे से लटककर खुदकुशी की है।
यह भी पढ़ें : Big Breaking: भवारना सब तहसील के नायब तहसीलदार रिश्वत लेते Arrest
घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) प्रवीर ठाकुर की अध्यक्षता में पुलिस मौके पर पहुंची। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस दिशा में सभी से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। एसपी शिमला ओमापति जमवाल (SP Shimla Omapati Jamwal) ने बताया कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।