-
Advertisement
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा-कोच राहुल द्रविड ने किया सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे संस्करण का शुभारंभ
Sansad Khel Mahakumbh: बिलासपुर। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बिलासपुर के लुहणू क्रिकेट ग्राउंड में पहुंचे हुए हैं। ये यहां पर सांसद खेल महाकुंभ (Sansad Khel Mahakumbh) के तीसरे संस्करण की शुरुआत करने आए हैं। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस कार्यक्रम में मौजूद हैं।
पहले सांसद खेल महाकुंभ की सचिन तेंदुलकर ने की थी शुरुआत
आज लुहणू मैदान में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे संस्करण (Third Edition) का शुभारंभ किया। हिमाचल के पहले सांसद खेल महाकुंभ की शुरुआत सचिन तेंदुलकर ने धर्मशाला में की थी। पिछले दो खेल महाकुंभ संस्करण में 3,700 से ज्यादा गांव और पंचायत की टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें अब तक कुल 87,400 से अधिक खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि इस बार वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, बास्केटबॉल व एथलेटिक्स इन पांचों खेल इवेंट्स के लिए पंजीकरण 5 मार्च यानी आज से शुरू किया जाएगा।