-
Advertisement
बंद दरवाजे
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सभी मंदिर आज से बंद हो गए हैं। आज से श्रद्धालु मंदिर के अंदर नहीं जा पाएंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने मंदिर बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि मंदिरों में पुजारी हर दिन की तरह सुबह शाम पूजा सक सकेंगे। सरकार के द्वारा जब तक नए आदेश नहीं आते तब तक यह मंदिर बंद रहेंगे।
मां नैना देवी मंदिर का मुख्य द्वार गत रात शयन आरती के बाद बंद कर दिए गए। इसके बाद सुबह की आरती के बाद भी अब द्वार पूर्ण रूप से बंद है। हालांकि कुछ श्रद्धालुओं का मंदिर में पहुंचने का सिलसिला जारी है। लेकिन वो अंदर पहले की तरह दर्शन नहीं कर पा रहे हैं। सुबह मंदिर बंद होने के कारण नयना देवी बाजारों में भी पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा क्योंकि यहां का सारा कारोबार श्रद्धालुओं पर निर्भर करता है । अगर श्रद्धालु नहीं आएंगे तो यहां पर पूरे बाजार बंद रहेंगे हजारों संख्या में युवा प्रत्यक्ष और परोक्ष तौर से मंदिर से जुड़े हैं और उन के रोजगार पर भारी असर पड़ेगा। मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं व आम जनता के लिए सरकार के आगामी आदेशों तक बंद कर दिए गए हैं, फिलहाल यह निर्देश 1 मई तक जारी रहेंगे। उसके बाद सरकार फैसला लेगी कि मंदिर खुलेंगे या बंद रहेंगे।