-
Advertisement
पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़, सेना ने मार गिराए 4 दहशतगर्द, एक जवान शहीद
पुलवामा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) के हंजिन राजपोरा इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों को मार गिराया है। दोनों ओर से दोपहर तक फायरिंग जारी रही। मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ है।
यह भी पढ़ें: कमरे में कई साल से धूल खा रही थी पेंटिंग, कीमत पता चली तो परिवार के उड़ गए होश
जानकारी के अनुसार पुलवामा में स्वचालित हथियारों से लैस तीन से चार आतंकी (Terrorist) बीती रात करीब 11.30 बजे हांजन, राजपोरा में देखे गए। इसका पता चलते ही पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर गांव की घेराबंदी शुरू कर दी। रात करीब सवा बारह बजे आतंकियों ने जवानों की घेराबंदी तोड़ भागने के लिए उन पर फायरिंग कर दी। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। करीब तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया। आतंकियों के खिलाफ जारी मुठभेड़ में सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल के जवान काशी शहीद को गए हैं। इससे पहले उनको गंभीर अवस्था में सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
जानकारी मिली है कि इस एनकाउंटर की वजह से तीन से चार आतंकी वहीं फंसे हुए थे। ऐसे में सुरक्षाबल ने सुबह होते ही अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। अभी के लिए इलाके के तमाम एंट्री और एग्जिट प्वाइंट को बंद कर दिया गया था। फंसे हुए आतंकियों को भागने से रोकने के लिए ये कदम उठाया गया। इससे पहले 30 जून को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के चिम्मर इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था।