-
Advertisement
लड़की ने की वीडियोकॉल और लड़के की आपत्तिजनक वीडियो बना ठग लिए 23 लाख
शिमला। आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के नाम पर (In the name of making objectionable video viral) रोहड़ू के युवक से 23 लाख की ठगी का मामला सामने आया है । साइबर थाना पुलिस (Cyber Thana Police) ने इस मामले में मामला दर्ज करने के बाद रोहड़ू चिढ़गांव थाना पुलिस को भी एफआईआर करने और जांच करने के आदेश दिए है । हुआ यूं कि साइबर ठगों के गिरोह ने सुनियोजित तरीके से वीडियो कॉल (Video Call) कर रोहड़ू के चिडग़ांव थाना क्षेत्र (chirgaon police station area) के रहने वाले एक युवक का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी की आड़ में 23 लाख रुपए ठग लिए। ठगी का शिकार हुए युवक के पिता की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है। साईबर थाना शिमला में ठगी का शिकार हुए युवक के पिता ने शिकायत दी है कि बीते 28 अगस्त को उसके बेटे के मोबाइल पर एक लड़की का वीडियो कॉल आया।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो मामले की जांच करेगी एसआइटी, दो वार्डन सस्पेंड
इसके बाद लड़की ने वीडियो फुटेज को एडिट कर (Editing Video Footage) आपत्तिजनक बनाया और इसे वायरल करने की धमकी देने लगी। जिसके बाद शिकायतकर्ता के बेटे को अलग अलग लोगों के फोन आने लगे और वे आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने की आड़ में ब्लैकमेलिंग करने लगे। जिससे पीड़ित घबरा गया और उसने आरोपियों द्वारा बताए गए अलग.अलग बैंक खातों में 23 लाख की रकम जमा करवा दी।
है ।