-
Advertisement
होम इंवर्टर का इस तरह रखें ख्याल, लंबे समय तक साथ निभाएगी बैटरी
गर्मियों का मौसम आने वाला है और अक्सर गर्मियों के मौसम में हमें लाइट के कट होने जैसी समस्याओं का सामना
करना पड़ता है। गर्मी से राहत पाने के लिए आजकल ज्यादातर लोगों ने अपने घरों व दफ्तरों में इंवर्टर (Inverter)
लगवा लिया है। इंवर्टर की परफॉर्मेंस इंवर्टर की बैटरी पर निर्भर करती है। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स
बताएंगे, जिन्हें फॉलो करके आप अपने इंवर्टर की बैटरी (Battery) का ख्याल रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- लाइट ना होने पर भी घर को रोशन रखेंगे ये LED बल्ब, इतनी है कीमत
गौरतलब है कि इंवर्टर की अच्छी परमॉर्मेंस के लिए बैटरी का नियमित रखरखाव और देखभाल करना बेहद जरूरी है।
ध्यान रहे कि इंवर्टर लगाने के लिए हमेशा हवादार जगह का इस्तेमाल करें। दरअसल, चार्जिंग और ऑपरेशन के दौरान इंवर्टर की बैटरी गर्म हो जाती है इसलिए हवादार जगह में बैटरी लगाने से बैटरी कम गर्म होती है और बार-बार बैटरी में पानी भरने की आवश्यकता भी नहीं रहती है। बैटरी की सतह और किनारों पर कभी धूल ना जमने दें और इसे हमेशा साफ रखें। वहीं, इंस्टॉलेशन के बाद नियमित रूप से बैटरी का इस्तेमाल करते रहें और महीने में एक बार बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज करके दोबारा से रिचार्ज करें।
इसके अलावा हर दो महीने में इंवर्टर की बैटरी के वॉटर लेवल को मापें और यह सुनिश्चित करें कि वॉटर लेवल मैक्सिमम और मिनिमम वॉटर लेवल के बीच का हो। ध्यान रहे कि बैटरी को हमेशा डिस्टिल्ड वॉटर से टॉप अप करें। नल का पानी या बारिश का पानी का इस्तेमाल बैटरी इस्तेमल करने से बैटरी खराब हो सकती है।
ये भी पढ़ें- केवल 10 रुपए मिलेगा एलईडी बल्ब, 3 साल तक नहीं होगा खराब
ऐसे सुरक्षित रखें बैटरी टर्मिनल
गौरतलब है कि जंग लगने से बैटरी चार्जिंग धीमी हो जाती है इसलिए बैटरी टर्मिनलों को जंग से सुरक्षित रखें। हालांकि, अगर बैटरी टर्मिनल खराब हो जाते हैं तो कॉरोसिव एरिया पर गर्म पानी और बेकिंग सोडा का घोल डालें और टूथ ब्रश से इसे साफ करें। इसके बाद जब इसका जंग हट जाए तो टर्मिनलों, नट और बोल्ट पर पेट्रोलियम जेली या वैसलीन लगाएं।