-
Advertisement

चंबा में ट्रैक्टर पलटा, ड्राइवर की मौत, एक घायल
चंबा। जिले के धारगला-बरोटी मार्ग पर ट्रैक्टर पलटने (Tractor Overturned in Chamba) से ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पहचान विशाल (26) पुत्र चतरो राम निवासी गांव फगडोटू डाकघर सिंगाधार के रूप में हुई है। विशाल सोमवार सुबह ट्रैक्टर लेकर बरोटी मार्ग पर जा रहा था। बरोटी के पास पहुंचते ही अचानक उसका ट्रैक्टर पर से नियंत्रण बिगड़ गया।
देखते ही देखते ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि, उसके साथ ट्रैक्टर पर सवार दूसरे व्यक्ति को मामूली चोट लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़े:गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा: खाई में गिरी बस, कई लोगों की मौत की आशंका
पुलिस ने शव को घटनास्थल से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सलूणी पहुंचाया। यहां पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करके शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है।