-
Advertisement
राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ः सेना के दो अधिकारी व जवान शहीद
जम्मू के राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ (Encounter with Terrorists) में भारतीय सेना के दो अधिकारी और एक जवान शहीद (Two officers and one soldier of Indian Army martyred) हो गया। इस मुठभेड़ में सेना के एक मेजर के घायल होने की भी सूचना है। सुरक्षा बलों (security forces) ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। देश के लिए शहीद होने वालों में कैप्टन एमवी प्रांजल, कैप्टन शुभम और हवलदार माजिद शामिल हैं जबकि गंभीर रूप से घायल मेजर मेहरा को तुरंत हेलीकॉप्टर के जरिए सेना के कमान अस्पताल उधमपुर (Army Command Hospital Udhampur) ले जाया गया है। जंगली इलाका होने के चलते सुरक्षा बलों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
आतंकियों के छिपे होने की मिली थी सूचना
दरअसल, राजौरी के कालाकोट थाने के अंतर्गत गांव बाजी के जंगलों में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षा बलों (Security forces)को मिली थी। जिसके आधार पर भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप( Special Operations Group) ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी जिस के बाद उस इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई।