-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/05/money-1.jpg)
Big Breaking: दो हजार रुपए के नोट चलन से होंगे बाहर
रिजर्व बैंक आफ इंडिया (Reserve Bank of India) दो हजार रुपए के नए नोट (Rs 2,000 notes) जारी नहीं करेगा। हालांकि,ये बतौर लीगल टेंडर मनी जारी रहेगा। मतलब ये हुआ कि यदि किसी के पास हो हजार रुपए का नोट है तो उसकी मान्यता बनी (Validity Will Remain) रहेगी। आरबीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है।
क्लीन नोट पॉलिसी के तहत नोट की वापसी की
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि क्लीन नोट पॉलिसी के तहत नोट की वापसी की है। वर्ष 2016 में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा नोटबंदी (Demonetisation) के ऐलान के बाद दो हजार रुपए के नए नोट (Two thousand Rupee Notes) बाजार में आए थे। आरबीआई के मुताबिक 23 मई 2023 से एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपए तक नोट की बदली होगी। आरबीआई की तरफ से बताया गया है कि बैंक के दूसरे कामकाज प्रभावित ना हो इस कारण ये फैसला लिया गया है।