-
Advertisement
बैडमिंटन प्रतियोगिता में ऊना कॉलेज ने सजौंली को दी करारी शिकस्त
ऊना। इंदिरा मैदान के इंडोर स्टेडियम (indoor stadium) में चल रही हिमाचल प्रदेश अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन पुरुष वर्ग प्रतियोगिता (Himachal Pradesh Inter College Badminton Men’s Category Competition) शनिवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पीजी कॉलेज ऊना (PG College Una) व पीजी कॉलेज संजौली शिमला के बीच हुआ। कड़े मुकाबले में ऊना संजौली को हराकर चैंपियन बना और ट्राफी कब्जा ली। प्रतियोगिता के समापन समारोह पर हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान (Anshul Dhiman) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक अंशुल धीमान ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियो को बधाई दी।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप तो छिन सकता है टीम इंडिया का नंबर-1 ताज
तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा शिमला (Government College Kotshera Shimla) की टीम ने राजकीय महाविद्यालय चकमोह की टीम को हराकर प्रतियोगिता का तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता आयोजक ऊना कॉलेज के कार्यकारी प्रधानाचार्य सतदेव भारद्वाज ने कहा कि खेलों में हार.जीत चली रहती है और हार के बाद खिलाड़ी को पुनरू आत्मविश्वास से आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 39 कॉलेजों से आए खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता आयोजन में सहयोग के लिए उन्होंने अपने कॉलेज के स्टाफ और अन्य कॉलेज से आए सभी टीम स्टाफ को धन्यवाद भी दिया।