-
Advertisement
शहरी निकाय चुनाव, देखें तस्वीरों में
मंडी। जिला में शहरी निकायों के चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए। इस दौरान 4 नगर परिषदों एवं 2 नगर पंचायतों (Nagar Panchayats) के लिए चुनाव हुआ। नए मतदाताओं से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं में वोट डालने क्रेज दिखा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि जिला में शहरी निकायों चुनावों में कुल 64.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुल मतदान में महिलाओं का मतदान 64.25 प्रतिशत और पुरूषों का मतदान प्रतिशत 64.83 रहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगर परिषद सुंदरनगर (Sundernagar) में 60.56, नगर परिषद जोगिद्रनगर में 63.60 , नगर परिषद नेरचौक 71.07 और नगर परिषद सरकाघाट में 71.62 तथा नगर पंचायत रिवालसर 77.46 व नगर पंचायत करसोग में 69.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
बता दें, जिला में शहरी निकायों के कुल 50 वार्ड हैं, इनमें से 48 में वोट डाले गए हैं, 2 वार्ड में कोई उम्मीदवार नहीं था इसलिए वोटिंग नहीं हुई।
नेरचौक के वार्ड नं 9 डडौर में सभी प्रत्याशियों ने नामांकन के बाद नाम वापस ले लिए थे, जबकि करसोग के वार्ड नंबर 7 में किसी भी उम्मीदवार ने परचा नहीं भरा था।
इस तरह शहरी निकायों के 37838 मतदाताओं में से 24421 ने मतदान में भाग लिया, इनमें 12202 महिला और 12219 पुरुष मतदाता रहे। चुनाव में 18 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों ने भी अपने मतधिकार का प्रयोग किया। इसे लेकर जिला प्रशासन ने पूरा इंतजाम किया था।
नगर पंचायत करसोग में 6 और नगर परिषद सुंदरनगर में 12 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों ने वोट डाला।