-
Advertisement
वन मित्र भर्तीः योग्य अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षण 31 को कहां होगा- देखें
रविंद्र चौधरी/ नूरपुर। वन विभाग में वन मित्रों की भर्ती (Van Mitra Recruitment) के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। अधिसूचना के अनुसार, अब योग्य अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षण 31 जनवरी 2024 को वन परिक्षेत्र के अनुसार होना है।
इसमें नूरपुर वन परिक्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए काली माता मंदिर बौड़, इंदौरा के अभ्यर्थियों के लिए इंडस्ट्रियल एरिया मलोट,(Industrial Area Malout) रे-वन परिक्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए मानगढ़ से जखवड़ रोड़, जवाली के अभ्यर्थियों के लिए कैहरियां से बाथू की लड़ी व कोटला वन परिक्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए वजीर प्राइवेट स्कूल नवांशहर से कोटला के लिए स्थान तय किया गया है। सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वो निर्धारित तिथि व स्थान पर सुबह साढ़े आठ बजे उपस्थित हो।