-
Advertisement
#Himachal के इन स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों पर चलेगी कैंची, प्रस्ताव तैयार
शिमला। हिमाचल (#Himachal) के शीतकालीन स्कूलों में इस बार सर्दियों की छुट्टियां नहीं होंगी। स्कूल जनवरी व फरवरी में भी खुले रहेंगे। अधिक बर्फबारी (Snowfall) होने पर स्कूलों को बंद रखने का फैसला जिला प्रशासन अपने स्तर पर लेगा। यानि की जिला प्रशासन को लगेगा कि बर्फबारी अधिक हुई है और छुट्टियां दी जानी चाहिए तो इस पर फैसला लिया जाएगा। शिक्षा विभाग (Education Department) ने इस बारे प्रस्ताव तैयार कर लिया है। प्रस्ताव को 27 अक्टूबर को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। प्रस्ताव में ऑनलाइन (Online) पढ़ाई का विकल्प भी रखा गया है।
यह भी पढ़ें: शिक्षा विभाग ने तैयार किया #Himachal में स्कूल खोलने का प्रस्ताव; जानें क्या है योजना
बता दें कि कोरोना (Corona) के चलते मार्च माह से स्कूल बंद हैं। अब अनलॉक के चलते स्कूलों को खोलने की तैयारी की जा रही है। साथ ही अब 2020-21 के शैक्षणिक सत्र को पूरा करने को कदमताल शुरू कर गई है। हालांकि छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से करवाई जा रही है। छात्रों की ऑनलाइन फर्स्ट टर्म परीक्षाएं भी ली गई हैं। अब सेकेंड टर्म परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा दो बार ई-पीटीएम (E-PTM) के माध्यम से अभिभावकों, छात्रों और टीचर से बातचीत कर उनकी राय ली जा चुकी है। अब कोरोना अनलॉक शुरू हो चुका है तो ऐसे में नवंबर से बोर्ड कक्षाओं की नियमित कक्षाएं लगने की भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: स्कूलों के बाद अब Colleges खोलने की तैयारी, नवंबर से आएंगे Practical विषयों के छात्र
27 अक्तूबर को प्रस्तावित कैबिनेट (Cabinet) बैठक में इस बाबत सरकार कोई फैसला ले सकती है। इसी बीच शिक्षा विभाग ने इस बार शीतकालीन स्कूलों में जनवरी और फरवरी की छुट्टियां नहीं देने का फैसला लिया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के चलते मार्च से स्कूल बंद होने के चलते हिमाचल में टीचिंग डे प्रभावित हुए हैं। सिलेबस पूरा करने और छात्रों की पढ़ाई को गति देने के लिए सर्दियों की छुट्टियां नहीं दी जाएंगी। ऐसा प्रस्ताव तैयार किया गया है। अब मात्र कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group