-
Advertisement
हिमाचल: पांवटा में ट्रैक्टर ने कुचल दी महिला, शिमला में जमकर चले लात घुंसे
पांवटा साहिब/शिमला। हिमाचल के सिरमौर जिला में एक सड़क हादसे (Road Accident) में महिला की मौत हो गई। हादसा पांवटा साहिब में यमुना ठाकुर धाम से क्रैशर जोन मानपुर देवड़ा पर महादेव स्टोन क्रशर के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि पैदल चल रही महिला को ट्रैक्टर ने तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सड़क पर गिरी महिला पर ट्रैक्टर का टायर चढ़ गया। ट्रैक्टर चालक की पहचान मानपुर देवड़ा के रहने वाले राजकुमार पुत्र पाल सिंह के तौर पर की गई है। चालक ट्रैक्टर खड़ा करने के बाद भाग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद महिला को तुरंत ही अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गईए लेकिन तक तक वह दम तोड़ चुकी थी। मृतक महिला की पहचान 45 वर्षीय सोहंदी देवी पत्नी राम स्वरूप निवासी मानपुर देवड़ा के तौर पर की गई है। पुरूवाला पुलिस तफ्तीश को आगे बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: घुमाने के बहाने शिमला लाकर पत्नी की कर दी हत्या, मरने से पहले खोल दी पति की पोल
इसी तरह से राजधानी शिमला में दो गुटों में जमकर लात घुसे चले। इस मारपीट में दो युवकों को चोटें भी आई हैं। हालांकि यह मारपीट किस बात को लेकर हुई है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन पुलिस ने दोनों गुटों के युवकों को थाने ले गई है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शिमला के माल रोड पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब दो गुटों में अचानक किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी बाद में मारपीट में बदल गई और दोनों गुटों में शामिल युवकों ने एक दूसरे पर जमकर लात घुसे चलाए। मारपीट की सूचना मिलते ही रिपोर्टिंग रूम से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों गुटों के युवकों को अपने साथ थाने ले गई है। पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है या नहीं इस बात की अभी तक जानकारी नहीं मिली है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page