-
Advertisement
सिरमौर में जहरीला पदार्थ निगलने से महिला की गई जान
पांवटा साहिब। जिला सिरमौर में पांवटा साहिब उपमंडल के तहत मिश्रवाला की एक महिला की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान 29 वर्षीय महमूदा पत्नी नाजिम के तौर पर की गई है। जानकारी के मुताबिक महिला ने कोई जहरीला पदार्थ निगल गया। हालत बिड़गने पर परिजनों को पता चला। इसके बाद उसे निजी क्लीनिक में उपचार को पहुंचाया गया। उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ेः हिमाचलः किन्नौर में पागलनाले ने फिर दिखाया अपना रौद्र रूप, एनएच-5 हुआ बंद
मामले की जानकारी देने के बाद पुलिस मृतक महिला के घर पहुंची, जहां छानबीन के दौरान बयान दर्ज किए गए। रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार का कोई भी जहरीला पदार्थ, शीशी व सुसाइड नोट आदि बरामद नहीं हुआ। परिजनों के सामने मृतका का निरीक्षण करने पर मृतका के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट आदि के निशान नहीं मिले। किसी ने भी महिला की मौत पर कोई शक जाहिर नहीं किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर बिसरा जांच के लिए भेज दिए हैं। फिर भी मामले की गहनता से जांच की जा रही है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group